महंगाई के बीच ऐसी खबर आ रही है की पिछले साल बिहार ने एक अजूबा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बना दिया है जो की गाड़ी बिक्री का है जी हना दोस्तों सब दिनों की रिकॉर्ड को साल २०२३ ने तोड़ दिया है. इससे पहले महामारी के समय में बहुत गाडिया साल २०१९ में बिक्री हुई थी लेकिन वो रिकॉर्ड भी अब टूट चुकी है.
साल २०२४ का आंकड़ा अभी तक तो नहीं आया अहि एल्किन परिवहन विभाग की माने तो पिछले साल २०२३ में राज्य में 12 लाख 88 हजार वाहनों की बिक्री हुई। और इससे पहले 2022 में 11.29 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी। जबकि पुरे देश में पिछले साल 2,39,36,153 वाहनों की बिक्री हुई है एवं इस बिक्री में बिहार के 5.38 प्रतिशत वाहन बिके है.
पुरे देश की अगर आंकड़ा की बात करें तो सबसे अधिक वाहन सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बिक्री की गई है. जबकि बिहार में भी अब संख्या साल दर साल बढ़ते जा रही है और बिहार में भी खूब गाडी की खरीदारी हो रही है चलिए जानते है बिहार में किस साल में कितनी वाहन की बिक्री की गई है.
परिवहन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक साल २०१९ में 12.65 लाख गाडिया की बिक्री हुई है जबकि 2020 में यह संख्या घटकर 10.36 लाख के पास पंहुची है एवं 2021 में कुल 10.09 लाख वाहन बीके है और २०२२ में 11.29 लाख गाड़ी बिकी है.
जबकि सबसे अधिक २०२३ में 12.88 लाख वाहन की बिक्री दर्ज की गई है वहीँ अनुमान लगाया जा रहा अहि की इस वर्ष याने की वर्ष २०२४ में पिछले साल की भी रिकॉर्ड टूटने वाली है और सबसे अधिक वाहन बिकने वाली है.