सोना चांदी के कीमत में ऊपर-नीचे कई बार देखने को मिलता है लेकिन पिछले सप्ताह के मुताबिक इस सप्ताह में सोना की कीमत करीब 2500 रूपये से ऊपर की बढ़ोतरी देखि गई है. जबकि चांदी भी महंगा हुआ है. वहीँ इस समय भारत के सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोना महंगा होकर 73,650 रुपये हो चूका है.
जबकि 1 केजी चांदी के दर में भी उछाल देखने को मिला है और यह उछाल हजारों में मिला है देखने को जिससे इस समय 1 किलो चांदी की कीमत 95,900 रुपये हो गई है. और यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने लोगों को दी है.
इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय बाज़ार में भी सोना की कीमत 2,366 डॉलर प्रति औंस पर इस समय ट्रेंड कर रही है. और अगर आप इसकी तुलना पिछले समय हुई बंद भाव से करेंगे तो तक़रीबन 6 डॉलर अधिक भाव आपको देखने को मिलेगा.
वहीँ रोज कम्पनी के द्वारा सोना चांदी के कीमत को अपडेट कर दिया जाता है और अगर आप चेक नहीं कर पाते है तो आपके लिए आसान है की आप दिए गए नंबर पर मिस कॉल दे 8955664433 उसके बाद आपके नंबर पर मैसेज आ जाएगा.