पेट्रोल डीजल के कीमत में ऊपर नीचे देखने को मिला है दरअसल हर दिन कम्पनी के तरफ से सुबह 6 बजे में तेल के कीमत को अपडेट कर दिया जाता है. वहीँ अब तेल कंपनियों ने 6 जून यानी आज के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। जहाँ बिहार में तेल के कीमत में ऊपर नीचे देखने को मिला है.
पेट्रोल डीजल के कीमत में यूँ तो रोज बदलाव नहीं होती है लेकिन आज अगर पुरे बिहार की देखे तो करीब ५० से 60 पैसे की बदलाव देखने को मिली है. चलिए जानते है किन जगहों पर कितना बदलाव देखने को मिला है..
सबसे पहले हम बात कर लेते है बिहार के औरंगाबाद जिला के बारे में जहाँ 0.68 पैसे की भारी गिरावट हुई है वहीँ इसके बाद अररिया में भी ५१ पैसे की गिरावट हुई है इसके अलावा बेगुसराई,पूर्वी चम्पारण एवं गोपालगंज के साथ-साथ राजधानी पटना रोहतास और सहरसा में भी गिरावट हुई है.