वन्दे भारत की गिनती उन ट्रेनों में की जाती है जिनमें लोगों के बेहतरीन सुविधा यूँ कहे तो लग्जरी सुविधा हलांकि आम ट्रेनों के तुलना में वन्दे भारत की टिकट थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन सुविधा के मामले में वन्दे भारत उन ट्रेनों के तुलना में बहुत आगे है…

लेकिन दोस्तों पिछले दिनों की बात है जब वन्दे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वापस आ रही थी जिसकी गाडी संख्या 22416 है. उसके प्रीमियर क्लास की एसी फेल होने से यात्रियों को इस भीषण गर्मी में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा वहीँ आटोमेटिक पर आधारित इस ट्रेन के दरवाजे भी बंद थे जिसके वजह से लोग महज कम ही समय में पूरा पसीना से लोट-पॉट हो गए.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

और यात्री को घुटन फील हो गई कहा जाता अहि की जो चीजें जीती अच्छी होती है वो उतनी खराब भी होती है कुछ ऐसा ही फील लोगों को वन्दे भारत के प्रीमियम एसी खराब होने के बाद हो रहा था. वहीँ इसका शिकात भी लोगों ने किया है रेलवे से….

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा निकाला और रेलवे को टैग करते हुए लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लोगों ने अपना अनुभव शेयर किया है. वहीँ ट्रेन के सी -4 में अपने स्वजन के साथ सफर कर रही महिला यात्री अनन्या ने एक्स पर लिखा की एसी फ़ैल हो जाने से बहुत बैचेनी फील कर रही हूँ.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...