रेलवे अब वन्दे भारत एक्सप्रेस का जाल पुरे भारत में फैलाने जा रही है जी हाँ दोस्तों अब आपको बहुत जल्द भारत के कोने-कोने में वन्दे भारत ट्रेन देखने को मिलेगी यूँ कहे तो हर बड़े रूट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जायेगी.

दरअसल रेलवे एक दो नहीं बल्कि १९ अलग-अलग रूटों पर वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाने का एलान की है जिसमें कि रेलवे द्वारा झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे ने अपना सर्वेक्षण का काम भी पूरा कर लिया है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

इसके अंतर्गत टाटानगर से गया, हावड़ा और धनबाद मार्ग पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें चलाई जायेगी एवं इसके साथ वर्तमान में रांची से टाटानगर होते हुए हावड़ा तक वन्दे भारत चलेगी. अभी इस समय रांची से टाटानगर होते हुए हावड़ा तक वन्दे भारत ट्रेन का भी परिचालन किया जाता है.

लेकिन इस ट्रेन में अधिकतर सीट टाटानगर स्टेशन से ही बुक कर ली जाती है.लेकिन अब नए में कई और स्टेशन से वन्दे भारत ट्रेन चलाई जायेगी जैसे की रांची, बोकारो, राउरकेला, टोरी, आसनसोल और खड़गपुर से दीघा, बालासोर के साथ-साथ और कई बारे मार्ग से यह ट्रेन चलाई जाने है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...