UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करना अपने आप में ही एक बहुत ही गर्व की बात होती है| बता दे हर साल लाखों की संख्या में नौजवान इस परीक्षा में शामिल होते हैं जिसमें से बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो कि मेरिट में अपना स्थान बनाकर आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनते हैं|

बता दे यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सबसे पहले प्रीलिम्स का एग्जाम होता है और इसके बाद मेंस होता है और सबसे अंतिम चरण में होता है इंटरव्यू जो कि सबसे कठिन चरण माना जाता है |

सवाल :UNO के महासचिव एंटोनिया गुटरेस किस देश से संबंधित है ?
जवाब : पुर्तगाल

सवाल :मणिक रत्न किसे कहते हैं ?
जवाब : रूबी

सवाल :जोडो के मध्य जो फ्लुड पाया जाता है उसे क्या कहते हैं ?
जवाब : लिगामेंट

सवाल :वर्ष 2018-19 मे नीति आयोग की दर कितनी प्रतिशत थी ?
जवाब : 6.8 प्रतिशत

सवाल : किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी?
जवाब : लॉर्ड डलहौजी ने।

?सवाल : वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती ?
⏩जवाब : दूध

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...