बिहार के लोगों को गर्मियों से आराम मिलने वाला है जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की बंगाल की खाड़ी से चला मानसून दो-तीन दिनों के अंदर बिहार पहुंच सकता है। वहीँ इससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट भी होगी.

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के इन 12 जिलों में तेज हवा आंधी के साथ होगी बारिश, और इन 4 शहर के लिए लू का अलर्ट, जानिये….

इसको लेकर के मौसम विभाग के द्वारा एक अलर्ट जारी किया है जो कि बताया गया है की अगले २४ घंटे के अन्दर बिहार के कई हिस्से में बूंदा-बूंदी बारिश होने की संभावनाएं है. शेष दक्षिण बिहार का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। और सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद का रहा करीब 45 डिग्री के आस-पास इस जिले का तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने इन जिला को किया अलर्ट होगी बारिश

दोस्तों मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तर पश्चिम सीवान, सारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, उत्तर मध्य सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर पूर्व सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में हल्की से मध्य स्तर की वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीँ इस दौरान तेज हवा चलने की भी संकेत दी गई है.

जानिये कहाँ है कितना तापमान

  • पटना 36.0 डिग्री
  • गया 42.1 डिग्री
  • भागलपुर 36.2 डिग्री
  • पूर्णिया 34.3 डिग्री
  • बाल्मीकि नगर 37.6 डिग्री
  • मुजफ्फरपुर 32.8 डिग्री
  • छपरा 38.8 डिग्री
  • दरभंगा 34.2
  • सुपौल 33.6 डिग्री
  • फारबिसगंज 35.2  डिग्री
  • मधुबनी 36.2 डिग्री
  • मोतिहारी 36.6  डिग्री
  • शेखपुरा 38.0 डिग्री
  • गोपालगंज 38.6 डिग्री
  • जमुई 37.9 डिग्री
  • बक्सर 41.8 डिग्री
  • भोजपुर 39.4 डिग्री
  • वैशाली 35.5 डिग्री
  • औरंगाबाद 44.7 डिग्री
  • बेगूसराय 34.2 डिग्री
  • खगड़िया 34.7 डिग्री
  • बांका 34.7 डिग्री
  • कटिहार 33.9 डिग्री
  • नवादा 40.5 डिग्री
  • हरनौत 39.8 डिग्री

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...