दोस्तों घरेलू सिलेंडर गैस यानी की LPG गैस की कीमत भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तय करती है जो की दो तरह के होते है १४ kg वाले और कमर्शियल गैस १९ kg वाले होती है. इससे CNG और PNG की कीमतें निर्धारित की जाती हैं.

वहीँ दोस्तों इससे CNG और PNG की कीमतें निर्धारित की जाती हैं. आपको बता दूँ की महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केट कंपनियों के द्वारा इसके कीमत को कम कर दिया गया है. बताया जा रहा अहि की अब लोगों को हवाई यात्रा करना भी आसान हो जाएगा जबकि

OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए हैं कीमत में 69.50 की कटौती की गई है. और नई कीमत शनिवार 1 जून से लागू हो चुकी हैं. हलांकि घरेलू गैस की कीमत में कोई भी अभी तक बदलाव नहीं किया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...