बिहार से दुसरे राज्य जाने वाली और दुसरे राज्य से बिहार आने वाली लगभग सभी ट्रेन में खचाखच भीड़ है. लगभग 15 समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर भी भीड़ कम नहीं हो रहा है. बिहार के लिए चलने वाली ट्रेन के साधारण डब्बे में सीट से दोगुना मात्रा में यात्री चढ़ जाते है. जनरल डब्बे में यात्रा करना काफी मुश्किल होता जा रहा है. यात्री खड़े होकर यात्रा करने को बाध्य है.

इसी को दृष्टि में रखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार और पाटलिपुत्र से देश के कई शहरों के लिए फिर से विशेष ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. इसके अलावा कुछ ऐसी भी ट्रेनें है जिसके फेरे में बढ़ोतरी भी किया गया है. निचे कुछ ऐसे ही ट्रेन के लिस्ट दिए गए है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल

ट्रेन नंबर: 06221
दिनांक: 17 जून और 24 जून को संचालन होगा.
मैसूर से प्रस्थान का समय: 10.30 बजे (मंगलवार)
मुजफ्फरपुर आगमन का समय : 1.30 बजे (बुधवार)
ट्रेन नंबर 06222: मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल
दिनांक: 13 जून, 20 जून एवं 27 जून को परिचालन होगा.
मुजफ्फरपुर से प्रस्थान: 1.00 बजे (गुरुवार)
मैसूर आगमन: 4.40 बजे (शनिवार)

ट्रेन नंबर 07315: हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल

परिचालन की तारीख : 04 जून एवं 11 जून
हुब्बल्लि से प्रस्थान का समय : 5.20 बजे (मंगलवार)
पुणे आगमन: बुधवार को 05.15 बजे
पाटलिपुत्र आगमन: गुरुवार को 11.15 बजे
मुजफ्फरपुर आगमन: गुरुवार को 13.40 बजे
ट्रेन नंबर 07316: मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल
दिनांक: 7 जून एवं 14 जून
मुजफ्फरपुर से प्रस्थान: 1.00 बजे (शुक्रवार)
पाटलिपुत्र आगमन: 2.50 बजे (शुक्रवार)
पुणे आगमन: शनिवार को 6.55 बजे
हुब्बल्लि आगमन: रविवार को 07.00 बजे
स्टॉपेज: मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, पुणे, हुब्बल्लि

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...