सोना-चांदी के भाव में ऊपर नीचे होती रहती है किस सप्ताह बढ़ जाती है तो किसी सप्ताह में घट जाती है वहीं कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है की सोना के कीमत स्थिर है कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. दरअसल इन दिनों सोना का भाव करीब इस सप्ताह में ₹3400 रूपये महंगा हुआ है.

सोना अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में कॉमेक्स पर सोना 2348 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ वहीँ चांदी 30.5 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई. इस हफ्ते गोल्ड में 0.10% की मजबूती दर्ज की गई. जबकि चांदी में 0.70% की मजबूती दर्ज की गई. और इस पुरे सप्ताह में चांदी 15% और सोने में 1.5% की मजबूती देखि गई है.

अगर आज के हम ताजा भाव के बारे में बात करें तो IBJA पर इस हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड 7236 रुपए प्रति ग्राम जबकि २२ कैरेट वाली गोल्ड 7062 रुपए, 20 कैरेट 6440 रुपए प्रतिग्राम वहीँ 18 कैरेट का 5861 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4667 रुपए प्रति ग्राम रही है एवं चांदी 99 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 92449 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ ट्रेंड कर रही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...