वन्दे भारत ट्रेन का नाम तो आपने सुना ही होगा भारत की लोकप्रिय ट्रेन में से एक ट्रेन है दरअसल यह ट्रेन पटना से लखनऊ के लिए भी चल रही है इस ट्रेन का उद्घाटन आज से कुछ महीने पहले 12 मार्च को देश के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया था.
अगर आप बनारस जाना चाहते है या राम लाला से दर्शन करने अयोध्या जाना चाहते है तो ये ट्रेन वहां भी रूकती है. जिससे उत्तर प्रदेश समेत बिहार के लोगों को राम मंदिर में जाकर दर्शन करना और भी सुविधाजनक हो गया है चलिए अब इसके टाइम-टेबल के साथ किराया के बारे में जान लेते है.
मालूम हो की यह ट्रेन बाकी ट्रेन के अपेक्षा थोड़ी महँगी होती है क्यूंकि इसमें बाकी ट्रेन के तुलना में सुविधा भी बेहतरीन दी जाती है. इस ट्रेन में दोस्तों जेनरल डिब्बे नहीं होते है इसकी टाइम की अगर बात करें तो पटना से गाड़ी संख्या 22345 सुबह 6.05 बजे निकलकर दोपहर को 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
वहीँ इसकी किराया दोनों सीट के लिए अलग-अलग है एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए थोड़ी महंगाई है पहले हम एसी चेयर कार की बात करें तो 1540 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए लोगों को 2765 रुपये देने होंगे.