आज भारत की सबसे पोपुलर ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस है यह ट्रेन लोगों को खूब पसंद आ रही है वजह है लग्जरी सुविधा शानदार १३० से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड लोगों के बचेंगे समय आमूमन अभी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाने में 13 से 15 घंटे का समय लगता है लेकिन अगर वन्दे भारत एक्सप्रेस से आप जायेंगे तो महज 9 घंटे में ही दिल्ली पंहुच जायेंगे.
दोस्तों इस बात का एलान हो चूका है की एक ट्रेन अब पटना से राजधानी दिल्ली के लिए चलेगी इस ट्रेन में सफ़र करने से आपके समय में बहुत बचत होगी. सबसे पहले हम इसके रूट के बारे में बात कर लेते है यह ट्रेन पटना – लखनऊ (गोमती नगर) वन्दे भारत ट्रेन, पटना – हावड़ा , पटना – रांची और पटना – न्यू जलपाईगुड़ी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.
हलांकि इस ट्रेन को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया गया है की इसके किराया कितनी होगी इसकी टाइमिंग क्या होगी इन सभी चीजें के विषय में एक सप्ताह पहले रेलवे के तरफ से अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा.
क्या होगी ट्रेन में सीट एवं कोच
- 1 कोच एग्जीक्यूटिव क्लास का होगा
- जिसमे 52 सीट होगा.
- 7 AC कोच होंगे जिसमे कुल मिलकर 478 सीट होगा
- पटना – दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन पूरी रफ़्तार 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से जायेगी