सोना चांदी के कीमत में पिछले सप्ताह के मुताबिक इस सप्ताह में अधिक गिरावट हुई है. वहीँ आपको बता दूँ की चांदी के कीमत में भी उछाल नज़र आया है. पिछले कई दिनों से चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दाम बढ़ने के मामले में सोना से अधिक चांदी के दाम बढ़े है.

अगर हम एमसीएक्स एक्सचेंज पर वृहस्पतिवार के के अनुसार 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना अपने कीमत में गिरावट के सतह 71,919 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर इस समय ट्रेड कर रहा है. जबकि 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना लुढ़ककर 72,218 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्टार पर इस समय ट्रेड कर रहा है. `

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

सोना चांदी की कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार के आधार पर तय की जाती है अगर अंतराष्ट्रीय मार्किट में गिरावट हुई है तो भारतीय बाज़ार में भी गिरावट देखने को मिली है. दोस्तों Comex पर सोना 2,336.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

अलग-अलग शहरों में क्या है प्राइस

शहर का नाम २२ कैरेट सोना की कीमत २४ कैरेट सोना की कीमत
दिल्ली66,810 72,870 
मुंबई66,660 72,720 
लखनऊ66,810 72,870 
चंडीगढ़66,810 72,870 
जयपुर66,810 72,870 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...