Gold Price News : अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने वाले है या खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह करीब २००० रूपये से अधिक सस्ता हुआ है. चलिए जानते है इस समय मार्किट में १० गर २२ कैरेट और २४ कैरेट वाले सोना की क्या भाव है.

न्यूज़ चैनल के रिपोर्ट के अनुसार शुरू के 21 मई से 25 मई तक की कीमत २४ कैरेट वाले सोना की रेट 74,214 था, जो शुक्रवार तक घटकर 72,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि इसके अलावा शुद्ध चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट आई है. 92,873 से घटकर 89,762 रुपये प्रति किलोग्राम पर चांदी की कीमत आ चुकी है.

देखिये पिछले सप्ताह में कैसे गिरा है भाव

दिनांक सोना की कीमत/१०ग्राम चांदी की कीमत/किलोग्राम
20 मई, 2024बाज़ार बंद बाज़ार बंद
21 मई, 202474,214 रुपये 92,873 रुपये
22 मई, 202474,040 रुपये92,886 रुपये
23मई, 202472,826रुपये90,055 रुपये
24 मई, 202472,028 रुपये 89,672 रुपये

अब आप इस चार्ट को देखने के बाद समझ गए होने की सोना के कीमत में प्रति १० ग्राम में लगभग २००० रूपये की भारी गिरावट हुई है जबकि चांदी के कीमत में ३ हजार रूपये के आस-पास गिरावट देखने को मिली है ऐसे में आपके लिए यह अच्छा मौका है वहीँ एक्सपर्ट का मानना है की अभी और घट सकते है सोना-चांदी के भाव हलांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है की कीमत अचानक से ऊपर भी उठ जाती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...