jaynagar to udhna train : दरभंगा समस्तीपुर के साथ-साथ आस-पास के लोगों को राजधानी पटना जाने के लिए अब सफ़र आसान हो चूका है क्यूंकि अब दरभंगा से समस्तीपुर वाली रूट पर एक और ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है. आज के इस खबर में हमलोग बात करने वाले है जय नगर से पटना के लिए चलने वाली नए ट्रेन के बारे में….

अब लोगों को बस से नहीं जाना होगा बहुत लोग तो दरभंगा और समस्तीपुर सहित आस-पास के लोग पहले हाजीपुर जंक्शन पर जाते थे ट्रेन नहीं होने के कारण लेकिन अब इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों के समस्या का समाधान होगा और लोग आसानी से पटना जा पायेंगे.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इसको लेकर रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेंदर कुमार ने पिछले दिनों जयनगर से उधना के लिए ट्रेन का परिचालन किया जा चूका है. अब लोगों के लिए यह पटना इंटरसिटी के बदले अच्छा रिप्लेसमेंट हो गया और यह अच्छा आप्शन हो गया.

आपको बता दे की यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल जो की जयनगर से २ बजे खुलेगी और यह ट्रेन मधुबनी: 02.45 बजे, दरभंगा: 03.50 बजे, समस्तीपुर: 05.10 बजे, बरौनी: 06.50 बजे, मोकामा: 09.00 बजे, बख्तियारपुर: 09.35 बजे, पटना: 10.20 बजे, आरा: 11.25 बजे बक्सर: 12.30 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: 13.40 बजे एवं उधना 14.30 बजे पंहुचेगी.

इसके अलावा इस ट्रेन का एनी स्टॉपेज प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी में भी रुकेगी एवं इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के २० कोच होंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...