Petrol-Diesel Today Price : हर सुबह 6 बजे कम्पनी के द्वारा तेल की कीमत जारी कर दिया जाता है और यह कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार में उतार-चढाव को देखते हुए तय किये जाते है. वहीँ सरकार यह तेल की कीमत पर अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग राज्य सरकारे टैक्स लगाती है जिसके कारण देश के अलग-अलग जगहों में इसकी कीमत अलग-अलग होती है.

अगर हम आज के कीमत की बात करें तो बिहार के कुछ जगहों को अगर छोड़ दिया जाए तो कोई खास बदलाव नहीं हुआ है यूँ कहे तो कुछ जगहों पर दाम घटे है और कुछ जगहे पर भाव बढ़े है पैसे में बढ़ है और पैसे में घटे भी है चलिए जानते है कौन जगहों पर कितना बढ़ा और कितना घटा है.

सबसे अधिक गिरावट भागलपुर में हुई है जो की ६१ पैसे की हुई है आज भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 105.97 ₹/L है और उसके बाद कैमूर में 0.56 पैसे की इसी तरह पूर्वी चापार्न में 60 पैसे और गया में ३० पैसे और पेट्रोल की कीमत समस्तीपुर में ४६ पैसे बढ़े ही है इसी तरह ४२ पैसा सारं में बढ़ने वाले जिला में नाम है पटना मधुबनी, मुंगे,किशनगंज, कटिहार, खगड़िया इत्यादि.

देश के प्रमुख शहरों में क्या है भाव ?

शहर का नामपेट्रोल की कीमत/लीटरडीजल की कीमत/लीटर
दिल्ली 94.72 87.62 
लखनऊ94.65 87.76 
मुंबई 104.21 92.15 
कोलकाता 103.94 90.76 
पटना ₹105.89₹92.04

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...