Special Train : दोस्तों रेलवे के द्वारा लोगों की सुविधा और ट्रेन में हो रही भारी संख्या में भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का आयोजन किया जा रहा है. और कई सारे ट्रेनें तो रूट पर चल र्भी रही है. वहीँ इसी कड़ी में रेलवे के द्वारा गाडी संख्या 03639/03640 गया से आनंद विहार के मध्य चलाई जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों के प्रचलन अवधि में विस्तार किया है.
इसके संबंध ने रेलवे ने वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है की न में लगातार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने गया आनंद विहार के मध्य चलाई जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के प्रचलन अवधि में विस्तार किया है और इस ट्रेन में भीड़ को देखते हुए और चार फेरे लगाये जायेंगे.
जहाँ की गाडी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 24, 26, 28 और 30 मई, 2024 को गया से 18.00 बजे खुलेगी और यह ट्रेन की रूट की बात करें तो सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
जबकि वापसी में गाडी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 25, 27, 29 एवं 31 मई, 2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और इस ट्रेन की रूट भी वही होगी कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम होते हुए अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी.