दोस्तों इन दिनों ट्रेनों में बहुत भीड़ है जिसको देखते हुए रेलवे कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है जिससे की लोगों को सीट भी मिल रही है और बाकी के ट्रेन पर से दवाब भी कम हो रही है. इसी कड़ी में रेलवे के द्वारा एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया गया है जो की आगामी ३१ मई तक परिचालन में रहने वाली है चलिए जानते है इसके बारे में…
दरअसल हम बात आकर रहे है गाडी संख्या 03639/03640 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के बारे में जो की गया से 24, 26, 28 व 30 मई को चलाया जाएगा. और यह ट्रेन गया से 6 बजे चलेगी एवं रात में 12.40 बजे प्रयागराज जंक्शन व अगले दिन सुबह सवा नौ बजे आनंद बिहार पहुंच जाएगी।
वहीँ यह ट्रेन रास्ते में अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पीडीडीयू, कानपुर सेंट्रल के साथ अन्य जंक्शन पर रुकते हुए जायेगी. और वापसी में आनंद विहार से 25, 27, 29 व 31 मई को दोपहर 12 बजे चलेगी।