वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जलवा पुरे भारतवर्ष में देखने को मिल रहा है लोग इसे खूब पसंद कर रहे ही इसमें मिल रहे बेहतरीन सुविधा लोगो को खूब भा रहा है. और सबसे अच्छी बात लोगों के समय का बहुत बचत हो रहा है लोग कम समय में अपनी यात्रा आसानी से तय कर पा रहे है.
हलांकि यह ट्रेन अभी तक भारत के हर स्टेशन तक नहीं पंहुच पाई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है की बहुत जल्द ही यह एक्सप्रेस भारत के सभी कोने-कोने में दौड़ते हुए नज़र आएगी. चलिए आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच सेवा शुरू की गई है.
जिसकी गाडी संख्या 22345/22346 है. इस ट्रेन में यात्रियों के बैठने के लिए एसी चेयर कार जैसी बेहतरीन सुविधा दी गई है. लोगों को खूब पसंद आ रहा है बता दे की गाडी संख्या 22345/22346 पटना – गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस जो की सुबह 06:05 पर खुलेगी और यह सिर्फ शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी.
इस ट्रेन की अगर हम रूट की बात करें तो यह वन्दे भारत एक्सप्रेस पटना से खुलेगी और आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, अयोध्या धाम जंक्शन होते हुए वागमति नगर लखनऊ पंहुचेगी इतने में यह ट्रेन तक़रीबन 545 किलोमीटर की लम्बी दुरी तय करती है.
और आम ट्रेन के लिए यह सफ़र तय करने में 8 घंटे से भी ऊपर का समय लगता है लेकिन वन्दे भारत एक्सप्रेस जिसकी शानदार स्पीड से दुनियावाले हैरान है यह ट्रेन से मात्र 4 घंटे में यह सफर तय किया जा सकता है वो भी बेहतरीन सुविधा के साथ.