भारतीय बाज़ार में अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल के कीमत को तय किया जाता है अगर अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम को बढ़ाया गया है तो भारतीय बाज़ार में स्वभाविक है की तेल की कीमत अपने आप बढ़ जायेगी चाहे डीजल हो या पेट्रोल और अगर वहां घटेगी तो यहाँ भी तेल की भाव को कम किया जायेगा.

वहीँ सरकार केद्वारा पने-अपने स्तर से वैट और अन्य टैक्स लगाई जाती है जिससे की सभी राज्य की कीमत अलग-अलग होती है. आम तौर पर देखा जाता है की अक्सर किसी सह्हरें में आमूमन बदलाव नहीं किया जाता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जबकि कुछ शहरों की कीमत में बदलाव कर दिया जाता है.

जैसे की पिछले दिनों की अगर हम बात करें तो आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है बल्कि छोटी-मोती बदलाव देखि गई है. इसके अलावा कम्पनी अपनी रेट हर दिन सुबह के 6 बजे ही तय कर देती है.

जानिये किस शहर में क्या है भाव ?

शहर का नामपेट्रोल का दाम/लीटर डीजल का दाम/लीटर
दिल्ली 94.72 87.62
लखनऊ94.56 87.66
पटना105.18 92.04
मुंबई 104.21 92.15
चेन्नई 100.75 92.34
कोलकाता 103.94 90.76

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...