AddText 07 08 02.24.59

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला फेरबदल शाम 6 बजे होने जा रहा है, जिसमे नए और पुराने मिलाकर कुल 43 मंत्री शपथ लेने वाले है। विस्तार के तहत कम से कम 14 नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है, और कम से कम तीन राज्यमंत्रीयो को पदोन्नत किया जा सकता है।

  • सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो केंद्रीय मंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक (शिक्षा) तथा संतोष गंगवार (श्रम) ने इस्तीफा दे दिया है.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे, वरुण गांधी तथा मीनाक्षी लेखी को सरकार में शामिल किया जाना लगभग तय है. ये उन 17 लोगों में शामिल हैं, जो मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे.
  • राज्यमंत्रियों अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मंडाविया, किरेन रिजिजू, आर.के. सिंह, हरदीप सिंह पुरी तथा जी.के. रेड्डी ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की, और इन्हें पदोन्नति मिलने की संभावना है.
  • इस दौर में अन्य सहयोगी दल भी सरकार का हिस्सा बनेंगे – आर.सी.पी. सिंह (जनता दल यूनाइटेड), पशुपति कुमार पारस (लोक जनशक्ति पार्टी) तथा अनुप्रिया पटेल (अपना दल) इनमें शामिल हैं.
  • शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया मंत्रिमंडल भारत के इतिहास में ‘सबसे युवा’ मंत्रिमंडल होगा. इस फेरबदल से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मंत्रियों की तादाद बढ़ने की भी संभावना है.
  • सूत्रों के मुताबिक, महिला मंत्रियों की संख्या भी बढ़ेगी, तथा प्रशासनिक अनुभव रखने वाले लोगों को विशेष प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
  • सरकारी सूत्रों का यह भी कहना है कि नए मंत्रिमंडल में डॉक्टरेट, MBA, स्नातकोत्तर तथा पेशेवरों को शामिल किया जाएगा, ताकि औसत शैक्षिक योग्यता को बेहतर किया जा सके.
  • पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को मध्यनजर राज्यो के भीतर मौजूदा क्षेत्रों पर भी इस फेरबदल में फोकस किया जाएगा।
  • सरकार के अनुसार, देश मे सहकारी आंदोलन को मजबूती देने के लिए नई ‘सहकारी मंत्रालय’ का गठन किया गया है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते है, लेकिन इस समय इसमे 52 मंत्री है। इसका मतलब यह है कि 29 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...