Petrol-Diesel Price : हर सुबह तेल कम्पनी के द्वारा पेट्रोल-डीजल का कीमत जारी कर सिया जाता है. और यह कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के कीमत के आधार पर ही इंधन की कीमत तय की जाती है. वहीँ क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव का असर भी पेट्रोल-डीजल पर देखने को मिलता है.

और ऐसा जरूरी बिलकुल नहीं है की हर सुबह तेल की कीमत में बदलाव होना ही चाहिए कभी-कभी बढ़ भी जाते है कभी घट भी जाते है और अक्सर देखा जाता है की जैसे का तैसा ही है बिलकुल पहले के जैसा ही है अभी पिछले ३ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है वहीँ हलांकि २० मई को पेट्रोल की कीमत में ०.३ पैसा का उछाल देखने को मिला था.

वहीँ अगर हम आज के भाव की बात करें तो दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है और डीजल की प्राइस 87.62 पर लीटर है. एवं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रतिलीटर है.

अलग-अलग जगहों क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत/लीटर डीजल की कीमत/लीटर
Bihar107.1793.89
Goa95.5388.09
Arunachal Pradesh93.4882.83
Chhattisgarh101.5294.45
Kolkata103.9490.76
Chennai100.88 92.47

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...