Today Gold Price : सोने चांदी की कीमत में ऊपर-नीचे होती रहती है और इसके भाव अलग-अलग शहरों में समय के अनुसार बदलती रहती है लेकिन अगर हम आज यानी की बुधवार की बात करें तो २४ कैरेट सोना के कीमत में १०० दो सौ नहीं बल्कि पुरे 500 रूपये की भारी गिरावट देखने को मिली है.

इस गिरावट के साथ अब राजधानी दिल्ली में सोना की कीमत 74,650 रुपये प्रति १० ग्राम की है. वहीँ ख़बरों की माने तो चांदी के कीमत में भी थोड़ी नरमी देखने को मिली है. चांदी का रेट इस समय पुरे देश में 94,500 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

जबकि २२ कैरेट सोना की कीमत महज कम है अगर हम १० ग्राम २२ कैरेट सोना की कीमत की बात करें तो लगभग 68,440 रुपये १० ग्राम २२ कैरेट सोना की कीमत है. इसके अलावा लखनऊ में 1 ग्राम २२ कैरेट सोना की कीमत ₹ 6,845 रूपये एवं २४ कैरेट सोना की कीमत ₹ 7,466 रूपये 1 ग्राम की है.

अलग-अलग शहरों में क्या है सोना का भाव?

शहर का नाम २२ कैरेट सोना की कीमत/१० ग्राम २४ कैरेट सोना की कीमत/१० ग्राम
Chennai₹66,750₹71,750
Kolkata₹66,800₹71,730
Hyderabad₹67,250₹71,670
Mumbai₹66,900₹71,710
Ahmedabad₹66,750₹71,680

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...