Bihar Weather Update : सोमवार की रात बिहार के कई हिस्से में हलकी बूंदा-बूंदी रिम-झिम बारिश देखने को मिली थी. जिसके बाद पुरे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. और इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है वहीँ अभी और बारिश होने की अलर्ट भी जारी किया गया है चलिए जानते है.

दरअसल मौसम विभाग ने पुरे बिहार के दक्षिणी हिस्से को ही ऑरेंज जॉन में रखा है. और बताया है की अगले ४८ घंटे के अन्दर बारिश होने की संभावना है. वहीँ इस दौरान लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है बताया गया है की बारिश के समय तेज हवा के साथ आंधी तूफ़ान भी आने की संभावना है.

वहीँ मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश के 25 से अधिक जिला में मुसलाधार बारिश को लेकर भी संभावना दर्ज की गई है. चलिए जानते है बिहार के कौन-कौन से जिले में होने वाली है बारिश….

इन जिले में बारिश के आसार

पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका समेत बिहार के कई हिस्से में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है.

बिहार के किन जिला में कितन हुई बारिश

शहर का नाम कितना हुआ पानी
पटना 89.5
मुजफ्फरपुर 2.7
पश्चिम चंपारण 4.9
पूर्वी चंपारण4.6
अरवल 6.1
मधेपुरा 0.4
मुंगेर 1.7
भागलपुर 2.4
जहानाबाद 4.9
गोपालगंज 6.3
नालंदा 16.5
खगड़िया 2.5

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...