Special Train : इन दिनों अचानक ट्रेन में भीड़ काफी बढ़ चुकी है इसके लिए रेलवे लगातार हर जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले रही है. ताकि ट्रेन में भीड़ को कम किया जा सके और दुसरे ट्रेन के ऊपर से दवाब भी कम किया जा सके क्यूंकि रेगुलर ट्रेन तो फुल हो जाती है लोगों को सफ़र करने के लिए सीट नहीं मिलती है.
वहीँ फुल हो चुके सीट में लोग वेटिंग में भी खड़े होकर सफर करने में मजबूर है लेकिन गर्मी के दिनों में लोगों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन अलग-अलग रूटों पर चला रही है इसी कड़ी में बिहार के पटना , भागलपुर और मुजफ्फरपुर से लगभग 2 दर्जन समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है.
और रेलवे के इस नेक पहल से वास्तव में बाकी ट्रेन पर से काफी हद तक भीड़ कम हुई है. चलिए जानते है स्पेशल ट्रेन के बारे में जिसे रेलवे ने हाल ही में परिचालन किया है.
- गाडी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल जो की हावड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर, जसीडीह, और झाझा किउल-जसीडीह होते हुए 22 और 29 जून को रेलखंड पर चलेगी.
- वहीँ गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल झाझा, जसीडीह, दुर्गापुर, आसनसोल, और हावड़ा के रास्ते 23 और 23 जून को किउल-जसीडीह रेलखंड पर होगा इसका परिचालन होगा.