Namo Bharat Train : रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अक्सर ट्रेन के समय-सारणी में बदलाव करती है कई बार लोगों के डिमांड के मुताबिक भी समय को चेंज करती है. वहीँ आपको बता दूँ की दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नमो भारत ट्रेनों के समय -सरणी में बदलाव किया गया है.
यह बदलाव २० मई से की गई है अब इसके टाइम को बढ़कर १० बजे रात्री कर दिया गया है. यानी की अब नए टाइम के मुताबिक यह ट्रेन सोमवार से शनिवार हर दिन सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं सन्डे को सुबह के ८ बजे से १० बजे रात्री तक चलाई जायेगी.
साथ ही आपको यह बता दे की नमो भारत ट्रेन की सेवायें फिलहाल साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक के आठ आरआरटीएस स्टेशनों वाले लगभग ३० किलोमीटर से अधिक सेक्शन में सुनियोजित ढंग से चालु है.
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है. वहीँअभी भी बाकी के जगहों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. अगले साल तक इस पर भी नमो भारत ट्रेन दौडाने का लक्ष्य रखा गया है.