Gold Silver Price News : लगन आते ही सोना चांदी के कीमत उठने लगती है और भाव में ऊपर-नीचे होने लगती है. इस समय सोने के भाव में अच्छी उछाल देखने को मिला है. लेकिन वहीँ कम्पनी के तरफ से सोने-चांदी का भाव भी जारी कर दिया गया है जिसमें कुछ गिरावट देखने को नज़र आई है.

अगर हम सोना चांदी की बात करें तो सोना में २२ कैरेट और २४ कैरेट दोनों के कीमत में थोड़ा-थोड़ा गिरावट नज़र आई है. इससे महिला लोग काफी ख़ुशी है अब वो अपने सपने को साकार कर सकती है. साथ ही एक्सपर्ट का यह कहना है की अभी और भविष्य में सोना दाम घटने की उम्मीद है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

अगर हम आज सोना के २४ कैरेट भाव की बात करें तो सोना आज यानी 15 जून को 74,422 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत पंहुच चुकी है. इसके अलावा चांदी की कीमत 999 शुद्धता वाली चांदी 92444 रुपये तक पंहुच गई है हलांकि पिछले दिनों की तुलना में चांदी कुछ बढ़ी है जबकि सोना की कीमत सैकड़े में कम देखने को मिली है.

जान लीजिये किस शहर में कितना है भाव?

शहर का नाम २२ कैरेट सोना प्रति १० ग्राम २४ कैरेट सोना प्रति १० ग्राम
दिल्ली 69,060 75,320 
मुंबई 68,910 75,170 
अहमदाबाद 68,960 75,220 
जयपुर 69,060 75,320 
पटना 68,960 75,220 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...