रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाती है जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके और लोगों का सफ़र अच्छे तरीके से हो सके दरअसल इसी कड़ी में बिहार के Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई है.

वहीँ अब रेलवे ने फैसला लिया है इस ट्रेन के फेरे में वृद्धि की जायेगी जिससे लोगों का सफ़र आसान हो सके आपको बता दूँ की गाडी संख्या 05219 का परिचालन 18 व 25 मई को अप रूट में चलेगी इसके अलावा गाड़ी संख्या 05220 भी दो ट्रिप 19 व 26 मई को मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार जाएगी।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ यह ट्रेन नरकटियागंज में देर संध्या 9:15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05251 का परिचालन 22 व 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी. इसके अलावा 05252 का परिचालन भी 23 व 30 को अप रूट में किया जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...