Special Train Bhagalpur To New Delhi
Special Train Bhagalpur To New Delhi

अगर आप भी बिहार से है और खासकर भागलपुर से तो आपके लिए यह अच्छी खबर है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है भागलपुर से लेकर नई दिल्ली के बीच में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में जो की यह ट्रेनें 8 फेरे लगाने वाली है.

इस ट्रेन के लिए आप टिकट आराम से ऑनलाइन इन्टरनेट के जरिये ले सकते है इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी ने दी है एवं उन्होंने बताया है की गाड़ी संख्या 04022 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल 06 मई और 30 तारीख के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 1:20 बजे प्रस्थान करेगी.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जो कि गाड़ी संख्या 04021 अप भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल मई और 31 तारीख के बीच सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को भागलपुर से डेढ़ बजे चलेगी. और उसके अगले दिन लगभग १२ बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली पंहुच जाएगी.

वहीँ 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। जबकि 06 मई को 09168 भागलपुर-दाहोद समर स्पेशल चलेगी। और यह ट्रेन भागलपुर से शाम 5:00 बजे भागलपुर से रवाना होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...