Bihar : वैसे तो आप कई रेस्टुरेंट घुमे होंगे लेकिन हम बात कर रहे है एक अनोखा रेस्टुरेंट के बारे में जहाँ आपको मिलने वाली है फ्लाइट जैसा फील जो की बिहार में बनकर तैयार हुआ है हाँ यह उड़ान नहीं भरता है बल्कि उसमें बैठकर आप खाना खा सकते है.

इससे पहले बिहार में जेल रेस्टुरेंट तो और कई तरह के रेस्टुरेंट देखने को मिले थे. लेकिन वर्तमान समय में बिहार में एक और फ्लाइट रेस्टुरेंट खुल चूका है. अगर इस रेस्टुरेंट की बात करें तो यह रेस्टुरेंट बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में बनकर तैयार हुआ है.

इतना ही नहीं इससे पहले भी एक फ्लाइट रेस्टुरेंट खुला चूका है और वह बिहार का पहला फ्लाइट रेस्टुरेंट था जो की बिहार के गया जिला में बना था लोग भारी संख्या में पंहुचते थे उसमें खाते थे सेल्फी लेते है. वहीँ दूसरा जो की मुजफ्फरपुर में है और यह मुजफ्फरपुर के दरभंगा रोड में वसंत बिहार पैलेस के पास खुला है.

इसमें मिलने वाली है खास सुविधा

  • यहाँ कपल के लिए अलग से २ सीटर की वयवस्था की गई है.
  • जबकि फैमिली के साथ जायेंगे तो आपको 4 सीट की भी सुविधा है.
  • इस रेस्टुरेंट में आपको फ्लाइट जैसा फील होगा.
  • यहाँ दावा किया जाता है की बहुत स्वादिष्ट खाना मिलेगी.
  • यहाँ आप जाकर कुछ खा पि सकते है फोटो खिंच सकते है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...