आईएएस (IAS)  या आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा होती है जो की हमारे देश की सबसे टफ परीक्षा मानी जाती है और ये परीक्षा UPSC की तैयारी करने वालों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होती है और कई बार तो उम्मीद्वार इस परीक्षा को पास करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लेते है.

और ऐसे ही उम्मीद्वार इस परीक्षा में सफल भी होते है और वही UPSC की लिखित परीक्षा के बाद जो इंटरव्यू राउंड होता है वो भी काफी ज्यादा टफ माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार के जनरल नॉलेज के ज्ञान को परखने के साथ ही उनकी प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को भी बखूबी परखा जाता है और आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज के असी ही सवाल लेकर आये है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर….

सवाल: प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ?
जवाब : श्यामलाल गुप्त पार्षद

सवाल: पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
जवाब : कैल्शियम

सवाल : इंटरनेशनल लेवल पर मुस्लिम समुदाय को कौन सा देश लीड करता है।
जवाब : ऐसा कोई देश नहीं है, सभी देश अपने हिसाब से रूल बनाते हैं।

सवाल : किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पूर्जे बनाने के काम में लिया जाता है?
जवाब : ऐल्युमिनियम

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती है ?

जवाब : शादी के दिन दुल्हे के  चुराए हुए जूते

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...