Patna to Ratlam and Surat Train : हर साल अप्रैल मई के महीने में रेलवे के तरफ से समर स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है यह ट्रेन खासकर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चलाया जाता है. क्यूंकि गर्मी छुट्टी के कारण सभी लोग अपने घर या एक जगह से दुसरे जगह अधिक संख्या में घुमने जाते है.

वहीँ इसके लेकर रेलवे कई सारे समर स्पेशल ट्रेन चलाई है जिनमें राजधानी पटना से सूरत के एवं रतलाम के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जो कि आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए गुस्रेगी और दुसरे दिन सूरत पंहुचेगी यह ट्रेन २ मई से चलाई जायेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीं दोस्तों इसकी अगर हम टाइम की बात करें तो यह १४ बजे रवाना होगी इसके अलावा यह ट्रेन ३० अप्रैल से चलाई जा रही है. जो की दानापुर से 14.35 बजे रवाना होगी। वहीँ आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए उधना तक यह जाएगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 6 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के १० से अधिक कोच लगाये जायेंगे.

जान लीजिये यह स्पेशल ट्रेन की क्या होगी टाइम टेबल नीचे दी गई चार्ट के माध्यम से

08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 13.00 बजे गोमो पहुंचेगी
13.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी। 14.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी
14.02 बजे आगे के प्रस्थान करेगीबुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
08482 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल – 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकरगुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी
यहां से 06.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी07.22 बजे गोमो पहुंचेगी
07.27 बजे आगे के प्रस्थान करेगीगुरुवार को 21.30 बजे पुरी पहुंचेगी।
Information By Irtcc

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...