बिहार को बेहतर और समृद्ध बिहार बनाने के लिए लगातार बिहार में फोरलेन हाईवे और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. और पिछले कुछ सालों में बिहार के सड़क कनेक्टिविटी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है कहा जाता है की जिस राज्य का सडक जितना अधिक एक दुसरे राज्य से कनेक्ट करेगा वो राज्य उतना अधिक विकाश करेगा.

आज के इस खबर में हम जिस फोरलेन के बारे में बात करने वाले है वो सिमांचल इलाके से दरभंगा को सीधे तौर पर जोड़ने वाली है. इससे दरभंगा एअरपोर्ट का आवागमन भी पहले के तुलना में बेहतर हो जाएगा. इसको लेकर के पूरी हाई लेवल की तैयारी की जा रही है.

अगर हम फोरलेन के बारे में बात करें तो यह फोरलेन दरभंगा-जयनगर एनएच-527बी को करीब 53.76 किमी लंबाई में फोरलेन बनाया जायेगा. साथ ही साथ इसको लेकर के भी वयवस्था की जायेगी की बरसात के समय रोड पर पानी जमा न हो पानी निकासी को लेकर भी पूरा ध्यान रखा गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...