बिहार विकाश के पथ पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है बिहार में पिछले कुछ सालों में कई रोड फ्लाईओवर के साथ-साथ पुल-पुलिया का निर्माण हुआ है. आपको बता दूँ की बिहार आज के कुछ दशक पहले रोड बिजली और पानी के मामले में बहुत पीछे था लेकिन अब सब पूरा हो रहा है.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

बताया जाता है की बिहार में अगर अभ्यार्थी का सेंटर दुसरे राज्य वालों का पर जाता था तो वो लोग यहाँ आने नहीं चाहते थे कम संसाधन होने के कारण लेकिन अब लोग आन भी चाहते है और लोहों को अधिक सफ़र भी नहीं करना होगा.

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

क्यूंकि बिहार में बिहार ही नहीं बल्कि देश के सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर बनकर तैयार हो चूका है. बता दे की इस परीक्षा भवन का निर्माण बिहार के राजधानी पटना में हुआ है. एवं इसकी कुल लागत 281 करोड रुपए की है. इसमें online एवं ऑफलाइन दोनों परीक्षाएं ली जायेगी.

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

इसकी लोकेशन की अगर बात करें तो इसका निर्माण patna के आगमकुआं के आस-पास की गई है साथ ही यह पूरी तारः अभी तैयार नहीं हुई है बल्कि पहले चरण के लिए इसे खोल भी दिया गया है. बताया जाता है की इस परीक्षा भवन में एक साथ हजारों स्टूडेंट आराम से परीक्षा दे सकते है.

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...