बिहार यातायात के मामले में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में सरकार के अत्र्फ़ से एक बड़ा एलानकिया गया है आपको बता दूँ की बिहार के दरभंगा में एक शानदार रिंग रोड बनाया जाना है. जिससे लोगों की जाम की पूरी समस्या आसानी से दूर हो जायेगी.

वहीँ इसके लिए केंद्र ने डीपीआर तैयार करने को निर्देश दिया है साथ ही यह रिंग रोड डिलाही से शोभन के बीच बन्नने जा रही है. दरभंगा का यह रिंग रोड १० किलोमीटर से अधिक की होगी साथ ही इस सदाक के बाकी के चारो ओर से कावर करने की भी प्लानिंग है.

वहीँ दरभंगा के अलावा अभी यह सुविधा राजधानी patna में चालु है. इसके अलावा अभी बिहार के किसी भी शहर में रिंग रोड नहीं है. इससे लोगों को काफी जाम की समस्या का सामना करना होता है. लेकिन अब वो समस्या दूर हो जायेगी.

केंद्र सरकार के तरफ से यह सौगात बिहार को बहुत बड़ा तोहफे रूप में दिया गया है इससे बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है. बताया जाता है की इसमें दरभंगा , मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया जिला भी शामिल है जहाँ रिंग रोड बनाये जायेंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...