दरअसल एक पिता ने अपनी बेटी को सबसे अलग कुछ देने की चाहत चाहत में उसको चांद पर ही 1 एकड़ जमीन खरीद के दिया
जिसने ऐसा किया है वह भारत के ही है और वह सूरत के रहने वाले हैं बताया जा रहा है
कि उसने अपनी 2 महीने को बेटी को 1 एकड़ जमीन चांद पे गिफ्ट की उसको जमीन को लेकर पहले ही
New York वाले कंपनी को ई-मेल भेजा था जिसे वह स्वीकार लिया है
विजय कथेरिया के घर दो महीने पहले ही नन्हीं नित्या का जन्म हुआ था.
बेटी के जन्म के समय ही विजय कथेरिया ने सोच लिया था कि वह अपनी बेटी को कुछ खास तोहफा देंगे.
तब नित्या के पिता ने अपनी बेटी को एक ऐसा उपहार देने का फैसला किया, लेकिन वह उपहार अन्य उपहारों से कहीं अलग और खास था.
गौरतलब है कि विजय कथेरिया चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले व्यापारी हैं.
हालांकि नित्या शायद दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की है,
जिसके नाम पर चांद पर अपनी जमीन है. यह दावा किया गया है
कि आने वाले दिनों में कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इस दावे की घोषणा की जाएगी.