आईएएस आईपीएस बनने का ख्वाब हर एक भारतीय कभी न कभी ज़रूर देखता है और उनमे से कुछ कड़ी मेंहनत और परिश्रम से आईएएस बनते भी हैं. आईएएस बनने के लिए हमें upsc के एग्जाम को पास करना होता है जिसके बाद उसका दूसरा राउंड आता है जिसे हम इंटरव्यू राउंड कहते है.

कई बार इंटरव्यू राउंड में लोगो से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनकर वो काफी सोच में पड़ जाते हैं. इंटरव्यू राउंड में आपसे किसी भी तरह का सवाल किया जा सकता है आपके ज़िन्दगी से जुड़ा आपके पढाई से जुड़ा या IQ लेवल जानने के लिए ट्रिकी सवाल भी किये जा सकते हैं।

सवाल– हमारे देश मे पुलिस की छवि क्यों इतनी ज़्यादा खराब होती जा रही है?जवाब– पुलिस की छवि के ख़राब होने का सबसे बड़ा कारण है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार की वजह से आज ज़्यादातर अपराधी पुलिस से नहीं डरते. इसी वजह से उनकी छवि खराब हो जाती है।सवाल– अगर आप पंखे को 5 नंबर के जगह, 1 नंबर पर चलाएंगे तो इससे बिजली का बिल क्या कम आएगा?जवाब– पंखे में कोई भी पुराना रेगुलेटर लगा है तो भले ही आप 1 पर चलाये या 5 पर, बिजली के खर्च में कोई भी फर्क नहीं आने वाला हां लेकिन किसी भी नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर में, उस समय बिजली का बिल कम आता है क्योकि वो नया होता है और बिजली कम उठाता है ।सवाल– कौन से ग्रह पर हीरे की बरसात होती है?
जवाब– जुपिटरसवाल– कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है
जवाब– डॉल्फिनसवाल– आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाब– मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा।सवाल– दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है?
जवाब– वैटिकन सिटीसवाल– बताये की अगर फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया तो सबसे पहले बर्फ कोनसा पानी बनेगा?
जवाब– सबसे पहले गरम पानी बर्फ में बदलेगासवाल– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा कौन सा है?
जवाब– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा जुबांन है।सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?उत्तर- विधवा रूप।सवाल : यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब : 4 और 5 हमेशा 9 होते है।सवाल : भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब : अन्ना रामजन मल्होत्रासवाल : एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?
जवाब : प्रश्न में ही उत्तर है ध्यान से पढ़ियें यहाँ 1 टेबल पर है और 2 प्लेट में है तो हो गये न तीन सेब। अब सबके हिस्से में एक-एक सेब आएगा।सवाल : मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
जवाब : मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है। जिसे सब देखते है। लेकिन उसका पति कभी नही देख सकता।
जवाब : विधवा का रूप।सवाल : दो घरों मे आग लगी है। एक घर अमीर का है। और दूसरा गरीब का। पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी।
जवाब : पुलिस कब से आग बुझाने लगी।सवाल : विश्व में किस देश के राष्टपति का कार्यकाल एक वर्ष का होता हैं?
जवाब : स्विट्जरलैंडसवाल : एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता हैं कि लड़की रो पड़ती हैं ?
जवाब : एक लड़का एक लड़की के साथ “विवाह” करता हैं जिससे लड़की रो पड़ती हैं।सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?
जवाब : इसका सही जवाब है “उपनाम”सवाल : एक इंसान बिना सोये आठ दिन कैसे जीवित रहेगा?
जवाब : वो आदमी रात में सो सकता है।सवाल : दुनिया की सबसे पुरानी पिज्जा की दूकान किस देश में है ?
जबाब : नेपल्स, जो इटली में स्थित हैं |सवाल : वह कौनसा देश हैं जहाँ पर सूअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : फ्रांस में सुअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी है |सवाल : किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?
जवाब : पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहा पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ।सवाल : किस देश में इन्टरनेट का उपयोग करना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : बर्मा एकमात्र ऐसा देश हैं जहाँ पर सरकार के अलावा कोई भी इन्टरनेट का इस्तेमाल नही कर सकता हैं | यहाँ पर अगर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हैं तो उसे कानून के खिलाफ माना जाता हैं ।सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।सवाल : वो कौन सी चीज है जिसको गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपनी जेब में रखते है?
जवाब : बहती हुई नाक को गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपने पास रखते है ।सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...