आपको बताते चलें कि देश के अधिकांश युवा वर्ग आज आईएएस आईपीएस की तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन आईएएस आईपीएस अधिकारी बनना इतना आसान नहीं उसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है कई कई सालों की मेहनत से लोग UPSC का एग्जाम पास करते हैं दिन रात जागते हैं पढ़ते हैं तब जा के कहीं कोई सफल होता है.


सवालः अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी कि दो ट्रेन आपस में भिड़ गई हैं तो आप क्या करेंगे?

जवाबः सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है. मालगाड़ी है या सवारी गाड़ी उसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा.

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरुरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वो गर्मी में अधिक मिलती है?

जवाबः सर्दियों के मौसम में धूप की जरुरत अधिक होती है लेकिन गर्मियों में धूप अधिक मिलती है इसलिए इसका सही जवाब है धूप.

सवालः वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
जवाबःटाइपराइटर

सवालः दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में हैं?
जवाबः भारत एक ऐसा देश है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर हैं.

सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाबः आंख

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाबः प्यास एक ऐसी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.

सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाबः अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है “पर्स” औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.

यदि कोई 18 साल की लड़की ढीले-ढाले कपड़े पहन कर आपके आगे झुक के प्रणाम करे तो सबसे पहले आपको क्या दिखेगा?
जवाब: आचरण ,उस लड़की का आचरण बहुत अच्छा है. 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...