AddText 06 12 05.00.31

कमाऊ परिजनों की मौत के बाद दादी व मासूम पोती का आशियाना बना शौचालय, डीएम ने दिए जांच के आदेशभीख मांग दोनों अपना जीवनयापन कर रहीं : करायपरसुराय थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के दिरीपर गांव में सरकारी व्यवस्था की पोल खोलने वाला मामला सामने बुधवार को सामने आया।

घर के कमाऊ सदस्यों की मौत के बाद 6 साल की बच्ची को अपनी बुजुर्ग दादी के साथ शौचालय को आशियाना बनाना पड़ा। दोनों आस-पास के गांवों में भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। बुजुर्ग कौशल्या देवी और पोती सपना कुमारी परिवार की मौत के बाद दादी-पोती को किसी भी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिला।

पड़ोसियों का बचा खाना दादी-पोती को मिल जाता है तो इन्हें त्योहार लगता है। महिला ने बताया कि उनके पति, बेटे-बहू की मौत के बाद घर में कोई कमाऊ सदस्य नहीं रहा। धूप व पानी से बचने के लिए दोनों शौचालय को ही आशियाना बना लिया। कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया।

Tagged:

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...