AddText 06 09 01.27.39

बहुत से छात्रो का सपना होता है कि वह आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बने। जिसके लिए उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होता ह। इस परीक्षा में चयनित होकर कैंडिडेट्स आईएएस या आईपीएस बनते हैं। यह तभी संभव हो पाता है जब कैंडिडेट लिखित एग्जाम के साथ-साथ इंटरव्यू को भी क्लियर करे। यूपीएससी परीक्षा के जैसे ही इसका पर्सनैलिटी टेस्ट भी मुश्किल होता है। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स से कई बार अनसुलझी पहेलियां पूछी जाती हैं, जिन्हें समझ पाना आम इंसान के बस की नहीं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।

सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है ?
जवाब : डिनर

सवाल : वह कौन सा देश है जहा सिर्फ 40 मिनट की रात होती है ?
जवाब : नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है, इसलिए इसे country of midnight sun कहा जाता है।

सवाल : अमीर और गरीब दोनों के घर में आग लग जाए तो पुलिस सबसे पहले किसके घर का आग बुझाएगी ?
जवाब : किसी के घर का नहीं, क्युकी पुलिस आग नहीं बुझती है यह काम फायरमैन का होता है।

सवाल : क्या होगा हैं अगर रेल की पटरियों पर कंरट लगा दें और पटरिया दूर दूर तक फैली है ?
जवाब : अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही उठेगा कि दूर तलक पटरी को छूकर किसी को करंट लग सकता है लेकिन ऐसा नहीं है करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, अर्थिंग सिस्टम के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा। हालांकि जहां करंट छोड़ा गया है वहां मौजूद लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...