5 महान गेंदबाज जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नहीं डाली एक भी नो बॉल

9विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट का खेल बहुत ही पुराना है। इस खेल का इतिहास करीब 143 साल पुराना है जिसमें इस खेल ने अपने हर कदम के साथ खासी पोपुलरिटी हासिल की। आज क्रिकेट दुनिया के करोड़ो फैंस का चहेता खेल है। इस खेल में कुछ चीजें ऐसी हैं जो वहां पर अक्सर ही होती है। जिसमें एक है गेंदबाजों के द्वारा नो बॉल फेंकना…

नो बॉल क्रिकेट में गेंदबाजों का एक हिस्सा या पार्सल कहा जा सकता है। जो किसी भी गेंदबाज के साथ होता है। क्रिकेट के खेल में नो बॉल ने कई बार टीमों को जीत से वंचित किया है जिसमें भारत के लिए 2016 का टी20 विश्व कप देखा जाए या 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल…

⭕1.कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान कपिल देव भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान हैं। कपिल देव ने साल 1983 में भारत की झोली में विश्व कप डाला था। इसके अलावा कपिल देव बहुत बड़े ऑलराउंडर रहे हैं।

कपिल देव के करियर में सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने कभी नो बॉल नहीं डाली है। उन्होंने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले लेकिन कभी नो बॉल नहीं डाली है।

5 महान गेंदबाज जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नहीं डाली एक भी नो बॉल 3

⭕2.इयान बॉथम

⭕3.लांस गिब्स

⭕4.डेनिस लिली

⭕5.इमरान खान