दुल्हन के लिए मनपसंद कपड़े एवम गहने नही लाने पर वधु पक्ष ने दूल्हा सहित परिजनो को बंधक बनाया : दुल्हन के लिए मनपसन्द कपड़े और जेवर नही लाने के कारण शादी नहीं होने का एक मामला सामने आया है।बताया जाता है.

कि उक्त बात को लेकर वधु पक्ष के लोगो ने दूल्हा सहित उसके परिजनों को बंधक बना लिया।मामला मोतीपुर थाना के सिंगैला गॉव की बताई जा रही है।इस घटना की सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने बंधक बनाये गए दूल्हे और उसके परिजनों को मुक्त करा पाई। PHOTO : DEMO

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

DEMO PHOTO

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मोतीपुर थाना के जहांगीरपुर बंजरिया गाँव निवासी चेथर पासवान के पुत्र की शादी थी।बाराती के स्वागत के उपरांत वरमाला भी हुआ।कन्या निरीक्षण के दौरान वर पक्ष दुल्हन के लिए मनपसंद कपड़े और जेवरात नही लाये थे।

इससे बात इतनी बिगड़ गई की वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हा और उसके परिजनों को बंधक बनाने के साथ शादी से इनकार कर दिया।इसके बाद सभी बाराती अपने घर लौट गए। शनिवार को घटना की खबर पर पहुँची मोतीपुर पुलिस ने दूल्हा सहित उसके परिजनों को मुक्त कराया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...