Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

Ola S1 Pro: दोस्तों मार्केट में अनेकों कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च की है जिसमे OLA कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुकी है. जिसके चलते OLA कंपनी ने हाल फ़िलहाल में ही अपनी एक Ola S1 Pro को भारतीय बाजारों में पेश की है. जिसे लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है.

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

यह भी पढ़े – मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है यह Electric Scooter, एक बार चार्ज होने पर चलेगा 145KM

Ola S1 Pro की शोरूम कीमत

Ola S1 Pro स्कूटर 1 वेरिएंट और 12 कलर्स में उपलब्ध है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 1.40 लाख रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस स्कूटर को EMI पर लेते हो तो आपको 4,297 रूपए की मासिक आय देने होंगे. वही OLA कंपनी की Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 116Kmph है.

Ola S1 Pro स्कूटर की रेंज

Ola S1 Pro स्कूटर को साढ़े 6 घंटा के समय में फुल चार्ज किया जाता है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 181Km की दुरी आराम से तय कर सकता है. Ola S1 Pro में 8500w का मोटर लगा हुआ है. जो 5.5kw का सप्लाई करता है. और वही इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़े – Bajaj Chetak Electric Scooter की बिक्री देख सभी कंपनियां के उड़े होस, मार्केट में हो रही भारी डिमांड

Ola S1 Pro स्कूटर की शानदार फीचर्स

Ola S1 Pro स्कूटर में अनेकों तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेगा. जैसे कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, Bluetooth,WiF मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth,WiF mobile connectivity), फास्ट चार्जिंग, घड़ी, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, डिजिटल रफ़्तार मीटर, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, लो बैटरी इंडीकेटर इत्यादी.