Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X: भारत में मौजूदा समय में दो पहिया वाहनों को पसंद करने वालों की कमी नही है. और यही सबसे प्रमुख कारण है की इस सेगमेंट के बिक्री में कोई कमी नही आती है. और इसका एक कारण यह भी है की इस सेगमेंट में ज्यादातर बाइक 100-125सीसी में आते है.

Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

यह भी पढ़ें : Yamaha R3 2023: पुराना स्टॉक पर जबरदस्त डिस्काउंट, स्टॉक क्लियरेंस के कारण घटा दाम,

अगर आप भी 100-125सीसी के सेगमेंट में कोई बाइक लेने चाहते है तो आप Bajaj CT 110X पर विचार कर सकते है. दोस्तों Bajaj CT 110X में 115.45 सीसी का इंजन दिया गया है. जबकि इसमें ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा. वही Bajaj CT 110X 70 Kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.

आपको बता दे की Bajaj CT 110X की शुरुआती कीमत 59,104 रुपये है. और यही इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत भी है. वही Bajaj CT 110X कुल दो वेरिएंट में आते है. जिसमे सबसे पहला बजाज सीटी 110X किक स्टार्ट है. और दूसरा बजाज सीटी 110X इलेक्ट्रिक स्टार्ट है.

यह भी पढ़ें : Hero ने लॉन्च की USB चार्जिंग से लैस 61 हजार की बाइक, मिल रहें है ट्यूबलेस टायर और बहुत कुछ

बजाज सीटी 110X इलेक्ट्रिक स्टार्ट की एक्स शोरूम कीमत 67,693 रुपय रखा गया है. और इस बाइक में 115.45 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा. और सबसे खास बात यह है की Bajaj CT 110X की मार्केट में कड़ी टक्कर होंडा ड्रीम 110 से होता है. वही अब आप भी करे मेड-इन-इंडिया बाइक Harley Davidson X440 की बुकिंग