KTM 200 Duke
KTM 200 Duke

KTM 200 Duke: अभी के युवाओं के सबसे पसंदीदा बाइक KTM जो लगभग सभी के दिलों पर राज करते है. और अब KTM ने अपने सबसे लोकप्रिय बाइक KTM 200 Duke को अपडेट कर नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. जो देखने में KTM 200 Duke बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.

KTM 200 Duke
KTM 200 Duke

यह भी पढ़ें : Hero Leap Hybrid SES: लांच हुआ लोगों की पसंदीदा Hybrid Scooter मिलेगी दोनों सुविधा पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी पर भी चलेगी

KTM 200 Duke को लेकर कहा जा रहा है की कंपनी ने इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स दिए है. साथ में कुछ बदलाव भी किए है. फिर उसके बाद KTM 200 Duke को अपडेट कर नए अवतार में लाया गया है. जो की KTM 200 Duke पहले वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बढ़िया है.

आपको बता दे की चमचमाती KTM 200 Duke की कंपनी की तरफ से 1.96 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. दोस्तों नए KTM 200 Duke में LED हेडलैंप भी देखने को मिलेगा. जो की इसमें 32 एलईडी और 6 रिफ्लेक्टर भी दिया गया है. और इसमें कई LED भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें : 2023 Hyundai i20: लॉन्च से पहले जाने Hyundai के इस गाड़ी के बारे में सब कुछ, फीचर्स नही होने देगा एक्सीडेंट

वही कंपनी ने KTM 200 Duke के इंजन मैकेनिज्म में किसी भी तरह का कोई भी चेंज नही किया है. इसका मतलब KTM 200 Duke पहले के ही तरह 199.5cc की सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ देखने को मिलेगा. जो 24bhp की पावर जेनरेट करता है. वही दोस्तों आ गया Royal Enfield Electric Bullet