Dual Channel ABS Bikes
Dual Channel ABS Bikes

Dual Channel ABS Bikes: भारत में इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है जहां कई जगहों पर बारिश शुरु भी हो गई. लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या बाइक चालकों की है. क्योंकि बारिश के मौसम में सड़कों पर बहुत ज्यादा पानी भर जाते है और कई सड़को पर गढ्ढे भी हो जाते है. जिसके कारण फिसलन बहुत बढ़ जाती है.

Dual Channel ABS Bikes
Dual Channel ABS Bikes

यह भी पढ़ें : इंतजार की घड़ियां खत्म अब आप भी करे मेड-इन-इंडिया बाइक Harley Davidson X440 की बुकिंग, लगेंगे सिर्फ इतने रुपए

क्या होता है Dual Channel ABS

जिसमे बाइक चालक को अचानक ब्रेकिंग के कारण एक्सीडेंट भी हो सकता है. इस समस्या से निपटने के लिए डुअल-चैनल ABS के सेफ्टी बहुत अच्छा सावित होता है. आज के इस खबर में आपके ऐसे बाइक्स के बारे में बताने वाले है जो डुअल-चैनल ABS के सेफ्टी फीचर्स के साथ आते है.

अचानक ब्रेकिंग जैसे खतरों से सेफ रखेगा Dual Channel ABS बाइक्स

जिसमे सबसे पहला नाम बजाज पल्सर N160 का आता है. बजाज पल्सर N160 एक डुअल-चैनल ABS टेक्नोलॉजी से लैस बाइक है. जो बहुत ही कम कीमत में आती है. दोस्तों बजाज पल्सर N160 की शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपये है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. जबकि लॉन्च होने के लिए तैयार है CRETA Electric SUV

यह भी पढ़ें : Maruti कम्पनी जून के दुसरे सप्ताह में लांच करने जा रही है शानदार कार लुक और फीचर्स होने वाली है बवाल कीमत 3.53 lakh

कम कीमत में मिल रहा है Dual Channel ABS बाइक्स

इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V का नाम आता है. जो की टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V के बारे में कहा जाता है की ये बाइक शुरु से ही डुअल-चैनल ABS टेक्नोलॉजी में आता है. वही इसकी शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये है. जबकि इसकी एक्स शोरूम कीमत भी यही है.