Keeway India
Keeway India

Keeway India: भारतीय बाजारों में बहुत ही जल्द Keeway की गाड़ियां तहलका मचाने वाली है. और इसका कारण सिर्फ एक है दोस्तों और वो आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया है. जिसने कुछ दिन पहले ही अपने दो खास बाइक को पेश किया था. जिसका नाम Keeway SR125 and SR250 है.

यह भी पढ़ें : Hyundai i20 Facelift: टेस्टिंग के दौरान हुंडई i20 फेसलिफ्ट भारत में पहली बार आई नज़र, गाड़ी में होंगे ये बड़े बदलाव

Keeway India
Keeway India

जानकारी के अनुसार आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया लगभग 98 से अधिक देशों में कार्यरत कीवे की सहयोगी कंपनी है. लेकिन आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया इसी साल दिसम्बर तक दो बाइक्स को पेश करने की योजना बना रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण SR 250 और SR 125 यही है. जबकि बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में आने वाला है CRETA Electric SUV

आपको बता दे की आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया ने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर दिया है. जो की यह ऑफर कीवे एसआर 250 की पहली पांच सौ डिलीवरी के लिए निकला है. और सबसे खास बात यह है की इसमें पांच ग्राहकों को को एक्स-शोरूम कीमत पर 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बिक्री के मामले में Pulsar-Appache से कई गुना आगे निकली हौंडा का यह जबरदस्त Bike, कीमत कम फीचर्स अधिक

दोस्तों बताया तो यह भी जा रहा है की आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया माई एसआर माई वे पर भी बाइक पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जो की कंपनी की यह बाइक सितंबर 2023 से ग्राहकों को आसानी से मिल जाएगा. साथ ही कंपनी अब  SR 250 और SR 125 के लिए नए रेंज पेश करने वाली है.