Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtusदोस्तों मौजूदा समय में भारतीय बाजारों में Honda City राज कर रही है. लेकिन फॉक्सवैगन इंडिया ने साल 2022 में ही सेडान ऑल-न्यू वर्टुस कार को पेश की है. जिसके बाद अब यह कंपनी ठीक एक साल बाद मिड-साइज़ सेडान के 1.5 टीएसआई वेरिएंट्स को पेश किया है.

यह भी पढ़ें : Quickest Electric Scooters: महज कुछ सेकेंड्स में ही चीते की रफ़्तार से फुर्र हो जाता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

जो की इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जाता है. और दोस्तों नए सेडान के 1.5 टीएसआई वेरिएंट्स की कीमत 16.89 लाख रुपये है. जो की यह इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है. वही दोस्तों इसमें GT Edge लिमिटेड कलेक्शन फीचर्स भी देखने को मिल सकता है.

फॉक्सवैगन वर्टुस में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी दिया जाता है. जिसमे आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, सनरूफ जैसे फीचर्स दिया जाएगा. दोस्तों सबसे खास बात यह है की इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 80kmpl का माइलेज दने वाली Hero की नई बाइक Hf Deluxe 125 का नया वर्जन आया मार्केट में आया इसके सामने Bajaj Pulsar भी फेल

आपको बता दे की इस कार में 1.0-लीटर TSI इंजन दिया जाता है. जो 113 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. वही इसके गियरबॉक्स की बात करे तो यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. जबकि इसमें 1.5-लीटर टीएसआई इंजन दिया जाएगा. जबकि Royal Enfield का बाप बनकर मार्केट में आ गया Harley Devidson X400