Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno: दोस्तों पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) भारतीय बाजारों में टॉप बिक्री वाली गाड़ी रही. एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की मई महीने में 18 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. जो की बीते महीने इसकी कुल 8,733 यूनिट्स की सेल हुई है.

यह भी पढ़ें : Yamaha ने लांच कर दिया नई बाइक सीधा देगा R15 को टक्कर लड़का से अधिक लड़की को आ रहा पसंद फीचर्स जान गद-गद हो जाएगा आपका दिल

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

जिसके कारण मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाला गाड़ी बन गई. जो की मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के बाद सेल होने के मामले में दुसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही. जो की इसकी कुल 17,300 यूनिट्स की सेल हुई है. और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर है. जबकि Maruti Suzuki के इस Electric vehicle में मिलेगा 500 KM रेंज

दोस्तों मारुति वैगनआर की कुल बिक्री 16,300 यूनिट्स की हुई है. इसका मतलब है की भारतीय बाजारों में सबसे अधिक सेल मारुती की कारों की हुई है. दोस्तों मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) पहले भी टॉप कार बिक्री के लिस्ट में टॉप पर रही है. जो की इसकी शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें : Maruti Engage की फोटो देख लोग हुए दीवाना देखने के बाद नहीं हटा पायेंगे नज़र फीचर्स है जबरदस्त कीमत भी कम

जबकि मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की मैक्सिमम कीमत 9.88 लाख रुपये है. जो की यह इसकी एक्स-शोरूम कीमत है. आपको बता दे की मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाता है. बता दे की मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) में 5-स्पीड मैनुअल ऑप्शन भी देखने को मिलेगा साथ में 5-स्पीड एएमटी भी है.