SURAJMUKHI TEL

दोस्तों तेल की कीमत में मामूली गिरावट अजस्र देखने को मिलते रहती है लेकिन बड़ी गिरावट 100 से निचे तेल का भाव पिछले 2 सालों में कभी नहीं आया है. दरअसल अंतराष्ट्रीय स्तर पर बजार मंदी होने के कारण काफी सुस्त हो गया है.अधिकांस तेल-तिहां पौधे पर भाव सरसों तेल के भी पूर्वस्तर पर बने हुए है.

Also Read: आम लोगों के बचेंगे महीने का 500 रुपया चमका लोगों का किस्मत सातवें आसमान से धड़ाम से गिरा सरसों तेल का कीमत

JMJMJM
Mustard Oil

दोस्तों कीमत कम होने पर वय्पारियों का कहना है कि इतना भाव आज तक के इतिहास में पहले कभी नहीं गिरा था. दोस्तों सूरजमुखी ऑइल इतना सस्ता हो गया है कि पामोलिन से भी इसका कीमत कम हो गया है. दरअसल सूरजमुखी तेल की सरकार को भविष्य के लिए 20 से 30 लाख टन स्टॉक कर लेना चाहिए.

वहीँ सूत्रों ने बताया है कि आयत शुल्क घटाने या शुल्क मुक्त आयत जैसा फैसला सरकार को नहीं करना चाहिए. वहीँ इसके जगह पर सरकार को पुरानी वयवस्था अपनाना चाहिए. राशन की दुकानदारों के जरिये लोगों के बिच वितरण करवाना चाहिए. दरअसल सूरजमुखी के तेल का भाव 100 से निचे 90 र्य्प्ये प्रतिलीटर पंहुच गया है.

Also Read: Mustard oil: टैक्स खत्म होते ही आसमान से जमीन पर गिरा! सरसों तेल का दाम आम लोगों को मिली बड़ी राहत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...